Home मनोरंजन अब निशांत भट्ट से अक्षरा सिंह का हुआ गंदा वाला झगड़ा, कहा- माथा पर चढ़कर हगो मत
मनोरंजन - August 13, 2021

अब निशांत भट्ट से अक्षरा सिंह का हुआ गंदा वाला झगड़ा, कहा- माथा पर चढ़कर हगो मत

मुंबई, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हर दिन अब एक नए लेवल का ड्रामा हो रहा है। एक के बाद एक हर कंटेस्टेंट का गेम प्लान भी समझ आने लगा है, वहीं अब शांत और सहज दिखने वाली भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह का किसी सुतली बम की तरह घरवालों पर बुरी तरह फट पड़ी हैं। अक्षरा सिंह इस वक्त घर की ‘बॉस लेडी’ हैं। मजेदार बात है क िउनका अपने कनेक्शन प्रतीक सहजपाल से भी झगड़ा हो गया है और अब वह निशांत भट्ट पर भी बुरी तरह भड़क गई हैं।

लाइव फीड में निशांत और अक्षरा के बीच खाना पकाने और चॉपिंग को लेकर सुबह-सुबह झगड़ा हुआ है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो भी जारी कर दिया है, जिसमें निशांत और अक्षरा गार्डन एरिया में एक-दूसरे से भड़िते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षरा का पारा इतना हाई हो जाता है कि वह चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘माथा पर चढ़कर हगो मत। रोड छाप मत समझो कोई भी।’ इस पर निशांत भी जवाब देते हुए कहते हैं, ‘मुझे जब जो बोलना है, मैं बोलूंगा।’

इस पूरे झगड़े की शरुआत जीशान खान से हुई। उन्हें चॉपिंग की जिम्मेदारी मिली है। वह अक्षरा से आकर कहते हैं, ‘ये लोग खाना डिसाइड ही नहीं कर रहे हैं तो मैं चॉपिंग नहीं करूंगा।’ इसके बाद मामला गार्डन एरिया में पहुंचता है। वहां निशांत कहते हैं कि अगर वो किचन में हैं तो कुछ चीजें उनकी मर्जी से भी होनी चाहिए। इस पर अक्षरा कहती हैं कि ये सब आपसी समझौते से होता है। जीशान कहते हैं कि वह किसी के नौकर नहीं हैं, जो अगले के कहने पर काम करेंगे। निशांत कहते हैं कि उन्हें अंदाजा नहीं है कितना प्याज और कितने टमाटर चॉप होने चाहिए। अक्षरा कहती हैं कि उन्हें पता है। इस पर निशांत कहते हैं कि आपको पता है तो आप कर लीजिए। यहीं पर अक्षरा का गुस्सा फूट पड़ता है।

निशांत कहते हैं, ‘अक्षरा जी आप बात मत करो। जहां बात करनी होती है, वहां तो आप करती नहीं हो।’ इस पर अक्षरा चीख पड़ती हैं, वह कहती हैं, ‘आप आप कर के बात कर रही हूं, माथा पर चढ़कर हगो मत। रोड छाप मत समझो। मुझे क्या करना है क्या नहीं करना है, ये मैं डिसाइड करूंगी।’ इस पर निशांत भी चीखते हुए कहते हैं, ‘तो करो…’ अक्षरा बाद में चिल्लाते हुए नजर आती हैं, ‘जंगली लोग हैं ये।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…