करीना कपूर की तरह दिखता है छोटा बेटा जहांगीर, ऐक्ट्रेस बोलीं- मेरा जैसा है जेह, तैमूर है सैफ जैसा
मुंबई, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। इस किताब में करीना ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी से लेकर उस दौरान होने वाली मुश्किलों और इन मुश्किलों के बीच पति सैफ अली खान की सपोर्ट तक की बात की है। करीना अपनी किताब में लिखती हैं कि तैमूर और उनके छोटे बेटे जेह एक दूसरे से काफी अलग हैं। करीना ने किताब में लिखा,’ टिम टिम सैफ अली खान की तरह दिखते हैं, जबकि जेह उनके जैसे दिखते हैं।’ ऐक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि जेह का जन्म भी सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए हुआ है। अपने बेटों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने आगे कहा कि तैमूर अधिक तेज तर्रार है जबकि जेह शांत हैं।
करीना अपने दोनों बच्चों के जन्म का किस्सा शेयर करते हुए किताब में लिखती हैं,’ तैमूर जन्म के वक्त बिल्कुल भी नहीं चिल्लाया वहीं जेह काफी रो रहे थे। करीना ने कहा, ‘मेरे दोनों बच्चे एक दूसरे से बहुत अलग हैं। टिम काफी हद तक सैफ की तरह दिखते हैं। जेह मेरे जैसा दिखता है। हालांकि तैमूर तीन महीने का था तभी से आउटगोइंग और तेज तर्रार हैं। वहीं जेह बहुत गंभीर और शांत है।’
करीना कपूर अपने किताब में लिखती हैं कि डॉक्टरों ने उन्हें नेचुरल डिलीवरी करने की सलाह नहीं दी थी। डॉक्टरों के मुताबिक यदि सी सेक्शन के जरिए आप पहली बार मां बन चुकी हैं तो दूसरा बच्चा नेचुरल डिलीवरी से करना काफी मुश्किल है। ज्यादातर डॉक्टर इसकी सलाह नहीं देते हैं। करीना आगे लिखती हैं,’ मैंने जेह के लिए 40 सप्ताह तक इंतजार किया और फिर सी सेक्शन का विकल्प चुना। मैं ओटी में बहुत असहज थी क्योंकि जेह अभी भी बहुत ऊंचा था और मेरी पीठ और डायाफ्राम पर काफी दबाव पड़ रहा था।’
करीना कपूर और सैफ अली खान एक दूसरे को 5 साल तक डेट करने के बाद साल 2012 में शादी के बंधन में बंधें। करीना ने साल 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया और साल 2021 फरवरी महीने में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…