जापान ने कोविड-19 से निपटने के लिए ‘आपात’ कदम उठाए
तोक्यो, 20 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जापान के ज्यादातर इलाकों में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैसले से रोकने के लिए शुक्रवार को ‘‘आपातकाल’’ लागू किया गया तथा साथ ही कुछ इलाकों में ‘‘अर्द्ध-आपातकाल’’ लागू किया गया। हालांकि इसे लेकर चिंता बनी हुई है यह कितना प्रभावी साबित होगा।
अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है और अस्पतालों द्वारा मरीजों को लौटाए जाने की शिकायतें आ रही है।
यह आपातकाल 12 सितंबर तक लागू रहेगा और रेस्त्रां तथा बार से रात आठ बजे तक काम बंद करने को कहा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के एक दिन में 25,146 नए मामले आए। इस हफ्ते संक्रमण के औसतन 20,307 मामले आए।
सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में आपातकाल तोक्यो और ओकीनावा समेत 13 इलाकों तक बढ़ाने का फैसला किया था जो पहले छह इलाकों में लगा हुआ था। अर्द्ध-आपातकाल 16 इलाकों में लागू है यानी कि जापान की दो तिहाई आबादी पाबंदियों में है।
जापान में करीब 40 प्रतिशत वयस्कों को पूरी तरह टीका लग चुका है। करीब 15,500 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…