Home देश-दुनिया मिजोरम में एड्स से एक साल में 443 लोगों की मौत

मिजोरम में एड्स से एक साल में 443 लोगों की मौत

मिजोरम, 31 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मिजोरम में वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान एड्स से पैदा हुईं जटिलताओं के कारण कम से कम 443 लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक आकंड़ों में यह जानकारी दी गई है। सोमवार को जारी सांख्यिकीय पुस्तिका ‘मिजोरम 2020’ के अनुसार, 2019-2020 के दौरान 2,339 लोग एड्स से पीड़ित पाए गए। राज्य के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी पुस्तिका में कहा गया है कि 2018-2019 में 65,615 नमूनों के मुकाबले 2019-2020 के दौरान 51,691 रक्त नमूनों का परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के अनुसार, (2011 की जनगणना के मुताबिक) मिजोरम की आबादी 10.91 लाख है, जिसमें से 2.32 प्रतिशत लोग एड्स से पीड़ित पाए गए हैं। इस मामले में मिजोरम देश में पहले स्थान पर है। मिजोरम में एड्स का पहला मामला अक्टूबर 1990 में सामने आया था। मिजोरम राजकीय एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एमएसएसीएस) के अनुसार, अक्टूबर 1990 से सितंबर 2020 तक 1,972 गर्भवती महिलाओं सहित 23,092 लोगों में एड्स के संक्रमण का पता चला। इसी अवधि में 2,877 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…