Home मनोरंजन एक्शन फिल्म में काम करेंगे अर्जुन-विद्युत
मनोरंजन - September 10, 2021

एक्शन फिल्म में काम करेंगे अर्जुन-विद्युत

मुंबई, 10 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि अर्जुन रामपाल ने विद्युत जामवाल के साथ एक एक्शन फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। यह एक कमर्शियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी। इसमें अर्जुन नेगेटिव भूमिका में दिखने वाले हैं। विद्युत अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले खुद ही इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। नवंबर के आसपास इसकी शूटिंग शुरू होगी।

पहली बार अर्जुन और विद्युत पर्दे पर एक साथ एक्शन करते दिखाई देंगे। दोनों फिल्म में अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे।एक्शन के लिहाज से यह फिल्म बेहद खास होने वाली है। दोनों अभिनेता एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…