Home अंतरराष्ट्रीय कुवैत में तेल रिफाइनरी में लगी आगए किसी के हताहत होने की खबर नहीं

कुवैत में तेल रिफाइनरी में लगी आगए किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दुबई ;संयुक्त अरब अमीरातद्धए 18 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस) कुवैत में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी में सोमवार को आग लग गई। इस घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सरकारी तेल कंपनी ने यह जानकारी दी।

कुवैत की ष्नेशनल पेट्रोलियम कंपनीष् के अनुसार कुवैत की फारस की खाड़ी के उत्तर में सऊदी अरब से लगती सीमा इलाके में स्थित प्रमुख मीना अल.अहमदी तेल रिफाइनरी में आग लगने से बिजली की आपूर्ति या तेल निर्यात प्रभावित नहीं हुआ। कुवैत के घरेलू बाजार में मुख्य रूप से गैसोलीन और डीजल की आपूर्ति करने के लिए रिफाइनरी एक दिन में 25ए000 बैरल तेल की आपूर्ति करती है।

तेल उत्पाद से सल्फर अलग करने वाली रिफाइनरी की इकाई में दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

कुवैत के तटीय फहील जिले के निवासियों ने एक भयानक विस्फोट की आवाज सुनने की जानकारी दी और राजमार्ग के ऊपर उठ रहे काले धुएं के गुबार के फुटेज को लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया। कुवैत की कुल आबादी 41 लाख है और यह अमेरिका के न्यू जर्सी से थोड़ा छोटा है लेकिन दुनिया में यह छठा सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…