Home व्यापार श्रीलंका को भारी कर्ज जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, डिफॉल्ट की वास्तविक आशंकाः फिच
व्यापार - October 19, 2021

श्रीलंका को भारी कर्ज जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, डिफॉल्ट की वास्तविक आशंकाः फिच

कोलंबो, 19 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सिंगापुर स्थित फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि संकटग्रस्त श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था को डिफॉल्ट की ‘एक वास्तविक आशंका’ के साथ पर्याप्त ऋण जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।

रेटिंग एजेंसी ने जुलाई-अगस्त में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते वर्ष 2021 के लिए श्रीलंका के वृद्धि पूर्वानुमान को 3.8 प्रतिशत से घटाकर 3.3 प्रतिशत कर दिया।

फिच ने कहा, ‘‘श्रीलंका के सार्वजनिक और विदेश वित्त की स्थित नाजुक बनी हुई है, जैसा कि नवंबर 2020 से हमारी ‘सीसीसी’ रेटिंग में परिलक्षित होता है और जून 2021 में इसकी पुष्टि हुई। इस स्तर पर रेटिंग डिफॉल्ट की एक वास्तविक आशंका के साथ पर्याप्त क्रेडिट जोखिम को दर्शाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…