Home देश-दुनिया देश में कोविड टीकाकरण 109.08 करोड़ से अधिक हुआ

देश में कोविड टीकाकरण 109.08 करोड़ से अधिक हुआ

नई दिल्ली, 09 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ रहा है और यह 109.08 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में 59 लाख आठ हजार 440 कोविड टीके दिये गये हैं। आज सुबह सात बजे तक 109 करोड आठ लाख 16 हजार 356 कोविड टीके लगाये जा चुके। मंत्रालय के अनुसार 11982 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक देश में तीन करोड़ 37 लाख 75 हजार 86 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.25 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 10,126 नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 40 हजार 638 कोविड रोगियों का चल रहा है। संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 10 लाख 85 हजार 848 परीक्षण किए गए। अब तक 61 करोड़ 72 लाख 23 हजार 931 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली, 15 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे…