Home खेल मुगुरुजा पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स के फाइनल में
खेल - November 17, 2021

मुगुरुजा पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स के फाइनल में

गुआडालाजारा (मैक्सिको), 17 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गरबाइन मुगुरुजा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पाउला बाडोसा को सीधे सेटों में हराकर अपने करियर में पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

छठी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने बाडोसा को 6-3, 6-3 से हराया। वह 1993 में अरांत्सा सांजेच विकारियो के बाद सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट के एकल फाइनल में पहुंचने वाली पहली स्पेनिश खिलाड़ी बन गयी हैं। सांचेज तब स्टेफी ग्राफ से हार गयी थी।

मुगुरुजा ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। इस टूर्नामेंट में मेरा यह सर्वश्रेष्ठ मैच था। हमारे बीच यह पहला मुकाबला था। मुझे पाउला पर गर्व है। उसने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष 10 में जगह बनायी।’’

यह 28 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट और चैथी वरीय मारिया सकारी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…