Home देश-दुनिया धानका समाज नांगलोई के पुर्व प्रधान स्वर्गीय श्री लीलाराम खर्रा के निधन पर श्रदाजंलि सभा का आयोजन

धानका समाज नांगलोई के पुर्व प्रधान स्वर्गीय श्री लीलाराम खर्रा के निधन पर श्रदाजंलि सभा का आयोजन

नांगलोई धानका समाज के पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्री लीला राम जी खर्रा को श्रदाजंलि देने के लिए श्रदाजंलि सभा का आयोजन नांगलोई धानका समाज नांगलोई के तत्वावधान मे शिव मंदिर धानका धर्मशाला मे किया गया,
इस अवसर पर अखिल भारतीय धानका आदिवासी के संयोजक राजेन्द्र खर्रा ने स्वर्गीय श्री लीला राम खर्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके धानका समाज व शिव मंदिर के उल्लेखनीय योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता, आज धानका समाज की इमारत जो हमे नजर आ रही है वो स्वर्गीय श्री लीला राम खर्रा जैसे हमारे बुजुर्गों द्वारा बनाई गई नींव पर खडी है,ओर आज भी स्वर्गीय श्री लीलाराम खर्रा,स्वर्गीय श्री भागीरथ प्रसाद खर्रा,ओर स्वर्गीय श्री प्रहलाद खनगवाल जैसे लोगो के विचार हमारा मार्गदर्शन कर रहे है,इस अवसर पर धानका समाज पूर्व प्रधान व सभापति श्री जगदीश बागड़ी ने स्वर्गीय श्री लीला राम खर्रा के साथ बिताए श्रणो को याद करते हुए उनके उल्लेखनीय योगदान की याद दिलाई, इसके साथ प्रधान श्री मोहन लाल लुगरिया,श्री चिरंजी लाल तुरकिया सहित अनेक समाजसेवियो ने श्रदांजलि देते हुए उनके कार्य को बताया,
इस कार्यक्रम मे नांगलोई धानका समाज की ओर से स्वर्गीय श्री लीलाराम खर्रा की धर्मपत्नी श्रीमती बनारसी देवी को स्वर्गीय श्री लीलाराम खर्रा के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशंसीपत्र व शाल उठाकर सम्मानित किया ओर उनके सुपुत्र श्री दयानंद खर्रा को भी सम्मानित किया,श्री दयानंद खर्रा ने धानका समाज का अपने परिवार की ओर से धन्यवाद किया
श्रदाजंलि सभा मे पुर्व प्रधान श्री राजकुमार खर्रा,श्री अमर सिंह बागडी, श्री रमतार बागडी,श्री माला राम खर्रा,श्री हेमन्त बागड़ी,श्री महेन्द्र मावर,श्री दलिप मोरवाल,श्री मुरारी किराड,श्री रूडमल फ्रण्ड,श्री पुनीत किराड,श्री राजेश किराड, श्री मुकेश खर्रा श्री उमेश खर्रा,श्री दिवाकर खर्रा,श्री मकुल खर्रा,व खर्रा परिवार के रिश्तेदारो ने श्रदाजलि दी!
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री लीलाराम खर्रा के धानका समाज के समर्पण को देखते हुए अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज, रजि द्वारा स्वर्गीय श्री लीलाराम खर्रा को मरणोपरांत धानका रत्न सम्मान से सम्मानित किया
राजकुमार खर्रा,पुर्व प्रधान, धानका समाज,नांगलोई दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…