Home देश-दुनिया जेवर के किसानों को मुआवजा नहीं दिया गयारू प्रियंका गांधी

जेवर के किसानों को मुआवजा नहीं दिया गयारू प्रियंका गांधी

नई दिल्लीए 24 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास किए जाने से एक दिन पहले बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि इस हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहीत की गई जमीन के एवज में किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है।

उन्होंने एक समाचार चैनल की खबर साझा करते हुए ट्वीट कियाए ष्ष्जेवर के किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया हैघ् क्यों किसान परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में तम्बू में रहने को मजबूर हैंघ्ष्ष्

प्रियंका गांधी ने जोर देकर कहाए ष्ष्मुआवजा किसानों का हक है। नरेंद्र मोदी जीए किसानों के प्रति यदि आपकी नीयत सचमुच साफ़ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए।ष्ष्

उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर हवाई अड्डे की नींव रखेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि भारत सरकार का इस परियोजना में पूरा सहयोग मिल रहा है और 2024 तक जेवर हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा तथा उसके बाद यह उत्तर प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…