Home अंतरराष्ट्रीय ब्रिटेनः संसद में बच्चों को लाने पर पाबंदी लगाए जाने से सांसद नाराज

ब्रिटेनः संसद में बच्चों को लाने पर पाबंदी लगाए जाने से सांसद नाराज

लंदन, 24 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ब्रिटेन के सांसदों ने संसद में बच्चों को लाने पर पाबंदी लगाए जाने के मामले पर बुधवार को संसदीय नियमों में बदलाव की मांग की।

लेबर पार्टी की सांसद स्टेला क्रीजी ने कहा है कि उन्हें एक परिचर्चा में अपने बेटे पिप को लाने के बाद हाउस ऑफ कॉमंस की ओर से एक पत्र मिला था।

उन्होंने कहा कि वह पहले पिप और बड़ी बेटी को बिना किसी परेशानी के संसद में ला चुकी थीं, लेकिन उन्हें बताया गया कि सितंबर में नियम बदले जा चुके हैं। अब सांसदों को सलाह दी गई है कि उन्हें बच्चों को अपने साथ नहीं लाना चाहिये।

उप प्रधानमंत्री तथा कंजरवेटिव नेता डॉमिनिक रॉब ने कहा कि वह क्रीजी से ‘‘बहुत सहानुभूति’’ रखते हैं, लेकिन कोई भी निर्णय सदन के अधिकारियों पर निर्भर करता है।

ग्रीन पार्टी की सांसद कैरोलीन लुकास ने कहा कि बच्चों पर पाबंदी लगाना ‘‘बेतुका’’ है।

हाउस ऑफ कॉमंस के स्पीकर लिंडसे होयले ने कहा कि उन्होंने संसदीय संचालन समिति को नियमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘सलाह कल दी गई थी…हालांकि, नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए और वे समय के साथ बदलते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…