मेदवेदेव ने रूस को डेविस कप सेमीफाइनल में पहुंचाया
मैड्रिड, 03 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दानिल मेदवेदेव ने डेविस कप फाइनल्स में अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखते हुए रूस को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
मेदवेदेव ने मिखाइल यामेर को 6.4, 6.4 से हराकर रूस को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन पर 2.0 की बढत दिला दी।
आंद्रेइ रूबलेव ने इससे पहले मिखाइल के बड़े भाई एलियास यामेर को 6.2, 5.7, 7.6 से हराया।
रूस का सामना सेमीफाइनल में जर्मनी से होगा। सर्बिया दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया से खेलेगा।
मेदवेदेव ने इससे पहले ग्रुप चरण में स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और इक्वाडोर के एमिलियो गोमेज को हराया था।
अदाणी समूह मुजफ्फरपुर में करेगी बड़ा निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
पटना, 28 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश के सबसे बड़े रईश गौतम अदाणी की कंपनी बिहार की औद…