Home मनोरंजन कपिल ने जीनत अमान से पूछा झरने के नीचे नहाने को लेकर सवाल, ऐक्ट्रेस ने भी दिया खूब जवाब
मनोरंजन - December 7, 2021

कपिल ने जीनत अमान से पूछा झरने के नीचे नहाने को लेकर सवाल, ऐक्ट्रेस ने भी दिया खूब जवाब

मुंबई, 07 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कपिल शर्मा शो पर अगली मेहमान हैं जीनत अमान, पूनम ढिल्लों और अनिता राज। इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल अपने अंदाज में सबकी खिंचाई करते दिख रहे हैं, लेकिन जीनत अमान से जो उन्होंने पूछा उसका ऐक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दे डाला है।

कपिल शर्मा ने जीनत अमान के गानों की चर्चा करते हुए फिल्म अजनबी का गाना भीगी भीगी रातों में, फिल्म रोटी कपड़ा और मकान का गाना हाय हाय ये मजबूरी को लेकर कपिल ने कुछ ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर वहां सभी लोटपोट हो गए।

कपिल ने उनसे कहा, ‘कभी ये झरने के नीचे शावर ले रही हैं तो कभी बारिश में नहा रही हैं। जीनत जी, कभी आपने अपने डायरेक्टर से पूछा नहीं कि आपको क्या लगता है कि मैं घर से नहा कर नहीं आती?’ कपिल की ये बातें सुनकर वहां मौजूद गेस्ट और दर्शक सभी जोर से हंस पड़े।

हालांकि, जीनत अमान के पास कपिल के इस सवाल का मजेदार जवाब भी था। उन्होंने कहा, ‘मेरी जहन में किसी ने डाला कि जब आपको बारिश में नहलवाते हैं तो प्रड्यूसर के यहां पैसों की बारिश होती है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…