Home देश-दुनिया देश में सक्रिय मामले आठ दिनों से एक लाख से कम

देश में सक्रिय मामले आठ दिनों से एक लाख से कम

नई दिल्ली, 08 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन के घटते -बढ़ते क्रम के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामले पिछले आठ दिनों से एक लाख से नीचे हैं। इस बीच मंगलवार को 73 लाख 62 हजार कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 29 करोड़ 54 लाख 19 हजार 975 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8,439 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 46 लाख 56 हजार 822 हो गई है। इस दौरान 9,525 मरीजों के स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक तीन करोड़ 40 लाख 89 हजार 137 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1281 घटकर 93,733 रह गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या गत एक दिसम्बर से एक लाख से नीचे है। इसी अवधि में 195 मरीज जिंदगी की जंग हार गये तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 73 हजार 952 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 658 घटकर 40,728 हो गये है। राज्य में 5,180 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 50,91,224 हो गयी है। इसी अवधि में 134 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 41,902 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 407 घटकर 10,121 रह गये है, जबकि 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,194 हो गया है। वहीं 1087 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 64,88,680 हो गयी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…