Home व्यापार करूर वैश्य बैंक अपनी आधार दर और बीपीएलआर में कटौती करेगा
व्यापार - December 9, 2021

करूर वैश्य बैंक अपनी आधार दर और बीपीएलआर में कटौती करेगा

नई दिल्ली, 09 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक (केवीबी) ने अपनी आधार और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग दर (बीपीएलआर) को घटाकर क्रमशः 7.75 और 12.75 प्रतिशत करने का फैसला किया है। बैंक के अनुसार नई दरें 15 दिसंबर, 2021 से प्रभावी होंगी।

बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी आधार दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.75 प्रतिशत करेगा तथा बीपीएलआर में भी 0.25 प्रतिशत की कटौती की जायेगी।

करूर वैश्य बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ष्हमने बैंक की आधार दर और बीपीएलआर को 15 दिसंबर, 2021 से संशोधित करना का फैसला किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…