Home व्यापार एसबीआई को आईपीओ के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिली
व्यापार - December 15, 2021

एसबीआई को आईपीओ के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिली

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने बुधवार को सुबह शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने आईपीओ के जरिये एसबीआई फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में अपनी छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की संभावनाएं तलाशने की मंजूरी दे दी है।

एसबीआई ने कहा कि इस प्रस्ताव को हालांकि अभी सभी नियामकों से मंजूरी मिलनी बाकी है।

एसबीआई फंड मैनेजमेंट दरअसल एसबीआई और एएमयूएनडीआई (फ्रांस) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह विश्व की प्रमुख फंड प्रबंधन कंपनियों में से एक है।

एसबीआई म्यूचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एएमयूएनडीआई ने अप्रैल 2011 में एसबीआई फंड मैनेजमेंट में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। वही एसबीआई की इसमें 63 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…