Home देश-दुनिया लखीमपुर खीरी मामले में कानून निष्पक्षता के साथ कर रहा है अपना काम: मुख्तार अब्बास नकवी

लखीमपुर खीरी मामले में कानून निष्पक्षता के साथ कर रहा है अपना काम: मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। लखीमपुर खीरी मामले में विरोधी दलों की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी मामले में कानून आप अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के निष्पक्षता के साथ कार्रवाई हो रही है और इस पर किसी के ज्ञान(विरोधी दलों) की जरूरत नहीं है।

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा कि पार्लियामेंट को परिवार के पॉलिटिकल पाखंड की प्रयोगशाला नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि इस तरह के पॉलिटिकल पाखंड और प्रपंच से संसद के कामकाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो यह बिल्कुल गलत है। इससे परिवारवादी पार्टियों की नकारात्मकता का ही खुलासा हो रहा है।

विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन दलों ने तय कर रखा है कि उन्हें सदन में सिर्फ हंगामा ही करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…