Home व्यापार शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबरे रुपया सीमित दायरे में
व्यापार - December 29, 2021

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबरे रुपया सीमित दायरे में

मुंबई, 29 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में नरमी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.69 पर कमजोरी के साथ खुला। शुरुआती सौदों में इसने 74.68 से 74.76 के सीमित दायरे में कारोबार किया।

रुपया मंगलवार को लगातार 9वें सत्र में बढ़त के साथ 30 पैसे की तेजी दर्शाता हुआ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.70 पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वर्ष अंत की छुट्टियों के चलते इस सप्ताह कारोबार सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…