Home अंतरराष्ट्रीय जिम्बाब्वे: त्योहारी सीजन के दौरान सड़क हादसों में 77 लोगों ने गंवाई जान

जिम्बाब्वे: त्योहारी सीजन के दौरान सड़क हादसों में 77 लोगों ने गंवाई जान

हरारे, 30 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जिम्बाब्वे पुलिस ने कहा है कि इस साल 15 से 27 दिसंबर के बीच देश भर में 1,295 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन दुर्घटनाओं में कम से कम 77 लोगों ने जान गंवा दी है। इसी अवधि के दौरान 2020 में 1,216 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं जिसमें 66 मौतें हुईं।

पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि क्रिसमस के दिन हुए दस सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में कुल 91 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसमें 59 लोग घायल हो गए। वहीं, 26 दिसंबर को सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

न्याथी ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं राजमार्गो पर तेज गति, असावधानी, गलत निर्णय और लापरवाही के कारण होती हैं। उन्होंने कहा, जिम्बाब्वे गणराज्य पुलिस, ड्राइवरों से सतर्क रहने और सड़कों पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का आग्रह करती है। ड्राइवरों को याद दिलाते हुए कहा गया कि सड़क सुरक्षा एक जिम्मेदारी है जिसमें सभी मोटर चालकों के सहयोग की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…