Home हरियाणा-न्यूज़ संघर्ष समिति अब ग्रेटर बहादुरगढ़ के लिए छेड़ेगी मुहिम

संघर्ष समिति अब ग्रेटर बहादुरगढ़ के लिए छेड़ेगी मुहिम

बहादुरगढ़, 02 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पूर्ण उत्तरी बाईपास की मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा किए गए संघर्ष का सपना पूरा हो रहा है। करीब 400 करोड़ की लागत से दो चरणों में उत्तरी बाईपास बनेगा। सांखौल बराही रोड से इसकी शुरुआत हो चुकी है। संघर्ष समिति ने बामनौली मोड़ के पास लाइनपार संघर्ष स्थल पर अध्यक्ष सतीश छिकारा के नेतृत्व में आर्य बलजीत, हरबीर आर्य व प्रमोद आर्य और अनेक सदस्यों ने मंत्र उच्चारण करके हवन यज्ञ किया। समिति अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि कुछ प्रमुख मांगो के लिए 2017 से संघर्ष शुरू किया गया था। पूर्ण उत्तरी बाईपास का निर्माण, अवैध कालोनियों को नियमित करना, सांसद-विधायक की तर्ज पर पंचायत व नगर निकाय के सदस्यों को भी पेंशन देने, बहादुरगढ़ में छोटूराम नगर, बराही फाटक के पास रेलवे अंडरपास का निर्माण करने, एक देश एक कानून की नीति लागू करना, पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग उठाई थी। हस्ताक्षर अभियान वाहन चलाया गया। एक लाख से ऊपर लोगों ने सहमति हस्ताक्षर किए और बामनौली मोड़ पर 54 दिन लगातार शांतिप्रिय धरना दिया गया। इसी दौरान सरकार ने बाईपास की मुख्य मांग को मंजूर किया। आधे से ज्यादा कालोनियों को पास करने की घोषणा की। इस बहुत बड़ी सफलता के लिए हवन यज्ञ करके सभी समिति सदस्यों ने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इसी दौरान अध्यक्ष सतीश छिकारा ने सभी सदस्यों व लोगों को एक साथ इस पूरे क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करने का प्रण भी लिया और कहा जब नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा बन सकता है तो बहादुरगढ़ के साथ ग्रेटर बहादुरगढ़ क्यों न बने? इस काम के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान चेयरमैन करतार, पुरुषोत्तम कानोंदा, एडवोकेट रामफूल, राजसिंह दलाल, रामबीर, जोधा, संदीप शास्त्री, हरकेश, सोमबीर पहलवान, सुनील अहलावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…