Home हरियाणा-न्यूज़ स्कूली बच्चों ने अभियान चलाकर की पार्क की सफाई

स्कूली बच्चों ने अभियान चलाकर की पार्क की सफाई

बहादुरगढ़, 02 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जैसे कि सबको ज्ञात है जल्द ही बहादुरगढ़ में स्वच्छता सर्वे होने वाला है। मगर लगता है कि ये स्वच्छ अभियान एक नारा या कहें तो सिर्फ एक मजाक बन कर रह गया है। एक साल से पार्कों की साफ-सफाई और रखरखाव के लिए एक भी आदमी कार्य पर नही रखा हुआ। इसका नतीजा ये है कि ये पार्क अब कूड़े के ढेर से पट गए हैं। इस कारण अब सभ्य और सामाजिक लोगों ने पार्क मे आना छोड़ दिया है। यह बात सेक्टर सात के पार्क में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए बच्चों ने कही। उन्होंने कहा कि और इन पार्कों पर नशेड़ी लोगों ने अधिकार जमा लिया है। प्रशासन भी स्वच्छता अभियान का नारा देकर खानापूर्ति कर लेता है। इसी के चलते रविवार को स्कूली बच्चों के एक समूह ने नई पहल की है जिसका नाम मेरा पार्क-मेरी जिम्मेदारी रखा है। इन बच्चों ने इसकी पहली कड़ी में रविवार को सेक्टर सात के पार्क की सफाई की है। इन बच्चों का कहना है कि हमें खेलने के लिए जगह चाहिए, क्योंकि इस बारे में कोई नही सोचता तो हमें ही सोचना होगा। मगर सोचने से मसले हल नही होते। अगर होते तो बहादुरगढ़ आज स्वच्छता के मामले में पहले नंबर पर होता। इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है तो हमें भी कुछ करना होगा। इसलिए हम अब पार्क का रखरखाव करेंगे और यहां आने वाले लोगों को भी कूड़ा ना फैलाने की अपील करेंगे। बच्चों ने कहा कि पार्क में कूड़ा डालने के लिए भी कोई इंतजाम नही हैं। इसलिए प्रशासन से अपील है कि पार्क में कूड़ादान रखवा दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप

बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…