Home देश-दुनिया ओमिक्रॉनः सुप्रीम कोर्ट में दो सप्ताह तक वर्चुअल सुनवाई

ओमिक्रॉनः सुप्रीम कोर्ट में दो सप्ताह तक वर्चुअल सुनवाई

नई दिल्ली, 03 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ बढ़ने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई सोमवार से अगले दो सप्ताह तक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी।
शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, तीन जनवरी से अगले दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी।
सर्कुलर के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर सात अक्टूबर 2021 को जारी दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है। आज से दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही सुनवाई की व्यवस्था की गई है।
कोविड-19 के संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए अक्टूबर में फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से सुनवाई की व्यवस्था की गई थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…