Home देश-दुनिया पंजाबः मेडिकल कॉलेज पटियाला में 100 चिकित्सक व प्रशिक्षु चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव

पंजाबः मेडिकल कॉलेज पटियाला में 100 चिकित्सक व प्रशिक्षु चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पंजाब में कोरोना की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना के नये मरीज मिले हैं। पटियाला में हालात इस हद तक बिगड़ गए कि मेडिकल कॉलेज के 100 से अधिक डॉक्टरों और प्रशिक्षु डाक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जांच के बाद इसका खुलासा होने पर प्रशासन ने छात्रावास को खाली करवा लिया है। मेडिकल कॉलेज के करीब एक हजार छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इस बात की पुष्टि कैबिनेट मंत्री और चेयरमैन राज कुमार वेरका ने की है। वहीं, कोरोना की वजह से बिगड़ती स्थिति के बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भौतिक सुनवाई पर रोक लगा दी है। अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई होगी। फिलहाल यह आदेश 5 जनवरी से 14 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। पंजाब में रात के कर्फ्यू के साथ स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हो सकते हैं। स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने आज स्थिति की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई, जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। पठानकोट और अमृतसर में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। पठानकोट में प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…