कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
कुलगाम, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कुलगाम जिले के ओके इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। फिलहाल इसमें किसी भी आतंकी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि दो-तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के ओके इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…