Home देश-दुनिया असम में कोरोना के 351 नए मरीज, दो की मौत

असम में कोरोना के 351 नए मरीज, दो की मौत

गुवाहाटी, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी नव वर्ष में कोरोना का विस्फोट होता दिख रहा है। 36 हजार 613 लोगों की जांच में 351 नए मरीज सामने आए हैं। पूर्व में प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या 100 से 150 के आसपास दर्ज हो रही थी। राज्य में 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए वेक्सीनेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। राज्य में सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 351 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 164, होजाई में 22, कामरूप (ग्रामीण) में 21, और जोरहाट में 16 हैं। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 21 हजार 422 पहुंच गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 12 हजार 638 है। पिछले 24 घंटे में 53 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है।

इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 1270 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 167 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में दो मरीजों की मौत हुई है। शिवसागर जिला में एक और शोणितपुर जिला में एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कुल दो करोड़ 67 लाख तीन हजार 835 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 36,613 लोगों की जांच की गई। नव वर्ष के मद्देनजर कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों से कमी आई थी। सोमवार को जैसे ही जांच में तेजी हुई तो नए मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…