Home व्यापार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
व्यापार - January 4, 2022

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

मुंबई, 04 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ वैश्विक बाजारों में तेजी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 277 अंक चढ़ गया। सत्र की शुरुआत बढ़त के साथ करते हुए तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान 277.85 अंक या 0.47 प्रतिशत उछलकर 59,461.07 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी भी 80.40 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त लेकर 17,706.10 पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजारों में वर्ष 2022 की शुरुआत जोरदार रही। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स करीब 930 अंक चढ़कर 59,183 पर बंद हुआ तथा निफ्टी भी करीब 272 अंक उछलकर 17,626 पर बंद हुआ।

मंगलवार को एनटीपीसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और आरआईएल जैसे प्रमुख शेयर 2.31 प्रतिशत तक बढ़ गए। वहीं दूसरी तरफ से एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और इंफोसिस के शेयर घाटे में चल रहे थे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘नए साल 2022 के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार का रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचना वैश्विक शेयर बाजारों के लिए अच्छा है। निफ्टी और एफआईआई में शानदार 271 अंकों की तेजी, 703 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद के साथ खरीदारों का रुख तेजी का संकेत हैं।’’

एशिया के अन्य बाजारों में भी मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से तेजी दर्ज की गई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 575.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…