Home हरियाणा-न्यूज़ गऊशाला में व्यक्ति पर जानलेवा हमला मामले में चार अन्य पुलिस रिमांड पर, लाठी व फरसा बरामद

गऊशाला में व्यक्ति पर जानलेवा हमला मामले में चार अन्य पुलिस रिमांड पर, लाठी व फरसा बरामद

सोनीपत, 01 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गऊशाला में व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल चार आरोपियों दीपक पुत्र सदाराम निवासी कुमासपुर, सुनील पुत्र सतपाल, रोकी पुत्र विनोद व मन्जीत पुत्र श्रीभगवान निवासी दीपालपुर जिला सोनीपत को थाना राई पुलिस ने गिरफतार किया है।

नवीन पुत्र सतबीर निवासी दीपालपुर ने थाना राई में शिकायत दी थी कि मेरे भाई प्रवीन को उक्त दीपक पुत्र सदाराम, सुनील पुत्र सतपाल व मन्जीत पुत्र श्रीभगवान ने लाठी, डन्डे, कुल्हाड़ी व फरसा से जान से मारने की नियत मारपीट कर घायल किया है।

थाना राई पुलिस ने उक्त आरोपियों दीपक, सुनील, रोकी व मन्जीत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी व फरसा को भी बरामद कर न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…