Home हरियाणा-न्यूज़ पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या प्रयास के दो आरोपियों को भेजा जेल

पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या प्रयास के दो आरोपियों को भेजा जेल

सोनीपत, 01 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जिले के थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी इन्द्रजीत उर्फ मोहित पुत्र रणबीर निवासी रेवली व सज्जन पुत्र रामपाल निवासी समचाना हाल शिव कालोनी देवड़ू रोड़ शहर सोनीपत के रहने वाले है।

संजीव कुमार पुत्र जयकिशन निवासी भोगीपुर ने थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में शिकायत दी थी कि प्रदीप, मोहित व इनके साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से फायर किया है।

थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी पुलिस ने आरोपियों इन्द्रजीत उर्फ मोहित पुत्र रणबीर निवासी रेवली व सज्जन पुत्र रामपाल निवासी समचाना हाल शिव कालोनी देवड़ू रोड़ शहर सोनीपत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…