शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटा
मुंबई, 14 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजारों में हल्की तेजी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपये पर असर पड़ा। शुक्रवार को भारतीय मुद्रा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट के साथ 74.09 पर आ गई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियो ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों के कारण भी स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.05 पर कमजोर खुला, शुरुआती सौदों में यह और भी गिरकर 74.09 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 73.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत गिरकर 94.68 पर आ गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत गिरकर 84.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,390.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
धुआं-धुआं हुई दिल्लीत, एक्यूआई ने छूआ आसमान
नई दिल्ली, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दीपावली में जलाए गए पटाखों की वजह से दिल्ली…