Home खेल एशेज पांचवा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त, इंग्लैंड को 271 रन का दिया लक्ष्य
खेल - January 17, 2022

एशेज पांचवा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त, इंग्लैंड को 271 रन का दिया लक्ष्य

होवार्ट, 16 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के बीच हो रहे आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दस विकेट खोकर 155 रन बनाए।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार तरीके से अपनी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 155 रन पर रोक दिया। गेंदबाज मार्कवुड ने टीम के छह बल्लेबाजों के विकेट चटकाए, जिसमें ख्वाजा (11), स्टिव स्मिथ (27), बोलैंड (8), ट्रेविस हेड (8), स्टार्क (1) और कप्तान पैट कमिंस (13) शामिल हैं। वहीं, गेंदबाज ब्रॉड ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (0), ग्रीन (23) और एलक्स कैरी (49) के विकेट झटके और गेंदबाज क्रिस वोक्स ने लाबुस्चागने (5) का विकेट झटक लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 303 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 188 रन बनाए थे।

दूसरी पारी में 155 रन के साथ टीम ने इंग्लैंड को 271 रन का लक्ष्य दिया है।

बता दें, पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। चैथा टेस्ट दोनों टीमों के बीट ड्रा हो गया था।

संक्षिप्त स्कोर:

दूसरी पारी:

ऑस्ट्रेलिया: 155/10 (एलेक्स कैरी 49य स्टुअर्ट ब्रॉड 3/51, मार्क वुड 6/37)।

पहली पारी:

इंग्लैंड: 188/10 (जो रूट 34, क्रिस वोक्स 36 य पैट कमिंस 4/45)।

ऑस्ट्रेलिया: 303/10 (ट्रेविस हेड 101, कैमरून ग्रीन 74य स्टुअर्ट ब्रॉड 3/59, मार्क वुड 3/155)।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…