Home खेल लक्ष्य ने सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया
खेल - January 18, 2022

लक्ष्य ने सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इंडिया ओपन चैम्पियन लक्ष्य सेन ने सोमवार को थकान के कारण सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया। सेन पिछले साल अक्टूबर से लगातार खेल रहे हैं।

उत्तराखंड के 20 वर्ष के सेन ने विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लो कीन यू को हराकर इंडिया ओपन खिताब जीता।

उन्होंने आयोजकों को भेजे पत्र में लिखा,’’पिछली रात इंडिया ओपन 2022 खेलने के बाद मैं बहुत थक गया हूं। इन हालात में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा।’’

उन्होंने कहा,’’ इसलिये अपने कोचों, फिजियो और परिवार से मशविरे के बाद मैने फैसला किया है कि इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल 2022 टूर्नामेंट नहीं खेलूंगा ताकि जरूरी आराम कर सकूं। इसके बाद मार्च से आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी करूंगा।’’

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सेन ने अक्टूबर से अब तक नौ टूर्नामेंट खेले हैं।

उन्होंने कहा,’’ मैं इतने कम समय में यह जानकारी देने के लिये माफी चाहता हूं। उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति समझेंगे। उम्मीद करता हूं कि टूर्नामेंट अच्छा रहेगा। सभी प्रतियोगियों को शुभकामनायें।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…