Home खेल वॉलीबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर टीम विजेता, वाराणसी बनी उपविजेता
खेल - January 18, 2022

वॉलीबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर टीम विजेता, वाराणसी बनी उपविजेता

प्रयागराज, 17 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के तत्वावधान में गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज, कोरांव में दो दिवसीय ष्मृत्युंजय प्रताप सिंह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिताष् हुई। इसमें गोरखपुर स्पोर्टस कॉलेज की टीम ने वॉलीबाल क्लब वाराणसी की टीम को 25-19 और 25-18 अंकों से हराकर ष्मृत्युंजय प्रताप सिंह स्मारक वालीबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली।

उक्त प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। नॉक आउट सिस्टम से खेली गई उक्त प्रतियोगिता के प्रथम दिन स्थानीय टीमों के बीच हुए फाइनल मैच के मुकाबले में कड़े संघर्ष के साथ स्पोर्टिंग क्लब मिर्जापुर की टीम ने सोरांव यूथ क्लब मेजा की टीम को 25-23, 20-25 और 25-23 अंकों से हराया था।

इसके पूर्व अन्य खेले गए मैचों के मुकाबले में गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने पुलिस लाइंस, प्रयागराज को तथा सीडीए पेंशन प्रयागराज की टीमों को लगातार दोनों सेटों में पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, नृपजीत सचान, असफाक अहमद, रवि वर्मा और संतोष भास्कर ने निर्णायक की भूमिका अदा की। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मेजबान विद्यालय के प्रबंधक रूद्र नारायण बाजपेई ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 11,000 रू. तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ साथ 7000 रू. नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य साबिर अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला वालीबाल संघ प्रयागराज के महासचिव आरपी शुक्ला ने समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं निर्णायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रयागराज राजेश त्रिपाठी, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी के.पी.सिंह, प्रभात कुमार राय (अध्यक्ष वालीबाल संघ), संजय प्रताप सिंह (आयोजन सचिव), आनंद प्रताप सिंह आशुतोष सिंह, बबुआन द्विवेदी, रवींद्र सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राहुल मिश्रा, गणेश शंकर तिवारी, सतेंद्र प्रताप सिंह, रजनीश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

येलो कलर में आईफोन 14 प्लस दिख रहा शानदार

नई दिल्ली, 26 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। लाखों लोगों के लिए पीले रंग का बहुत प्रतीका…