कोविड टीकाकरण में 158.88 करोड़ टीके लगे
नई दिल्ली, 19 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में पिछले 24 घंटे में 76 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये है और इसके साथ ही कुल टीकाकरण 158.88 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 76 लाख 35 हजार 229 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 158 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो लाख 82 हजार 970 नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 18 लाख 31 हजार हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 4.83 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 15.13 फीसदी हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में एक लाख 88 हजार 157 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 55 लाख 83 हजार 039 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.88 प्रतिशत है। कोविड के नये रूप ओमिक्राॅन से 8961 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 18 लाख 69 हजार 642 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब तक कुल 70 करोड़ 74 लाख 21 हजार 650 लोगों की जांच की गयी है।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…