Home देश-दुनिया केरल में 100 बीपीएल परिवारों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट: विजयन

केरल में 100 बीपीएल परिवारों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट: विजयन

तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि इस साल मई तक केरल के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 बीपीएल परिवारों को मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा। श्री विजयन ने कहा कि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (केएफओएन) का लक्ष्य लगभग 20 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है और बाकी के लिए यह सुविधा रियायती दरों पर देने के लिए तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 30,000 सरकारी कार्यालयों में से 3019 को कनेक्टिविटी दे दी गई है तथा आगामी जून तक सभी कार्यलयों को इससे जोड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 34,961 किलोमीटर में से 11,906 किलोमीटर तक एडीएस ओएफसी केबल बिछाने के का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा कुल 375 पीओपी (प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस) में से 114 में एनओसी (नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर) का पूरा काम पूरा हो चुका है। मौजूदा 2600 किलोमीटर ऑप्टिकल ग्राउंड वायर इंस्टालेशन में से 2045 किलोमीटर में काम पूरा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…