Home देश-दुनिया झारखंड में कोरोना के 2617 नये मरीज मिले, 3769 मरीज ठीक हुए,12 की मौत

झारखंड में कोरोना के 2617 नये मरीज मिले, 3769 मरीज ठीक हुए,12 की मौत

रांची, 20 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 3769 मरीज ठीक हुए है और 2617 नये मरीज मिले हैं जबकि इससे 12 लोगों की मौत हुई है। राज्य में राहत की बात यह है कि संक्रमित लोगों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या है। हालांकि तीसरे लहर में एक दिन में मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है । स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 809, बोकारो से 135, चतरा से 61, देवघर से 91, धनबाद से 135, दुमका से 118 , पूर्वी सिंहभूम से 525,गढ़वा से 12, गिरिडीह से 14, गोड्डा से 82, गुमला से 29, हजारीबाग से 25, जामताड़ा से 15, खूंटी से दस, कोडरमा से 78, लातेहार से 12, लोहरदगा से 21, पाकुड़ से 27, पलामू से 69, रामगढ़ से 17, साहेबगंज से 40, सरायकेला से 111, सिमडेगा से 73 और पश्चिमी सिंहभूम से 108 नये कोरोना मरीज मिले है। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पूर्वी सिंहभूम से पांच, खूंटी से एक, लातेहार से एक, पलामू से एक, रामगढ़ से एक, रांची से दो और पश्चिमी सिंहभूम से एक मरीज शामिल हैं।
वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 412939 हो गया हैं और में कुल 19170930 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के
27422 सक्रिय मामले हैं जबकि इससे अब तक 380292 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5225
मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार

लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…