शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक से अधिक गिराय निफ्टी 17,900 से नीचे
मुंबई, 20 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और इंफोसिस, एचसीएल टेक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों के नुकसान में जाने के साथ बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 160 अंक से अधिक की गिरावट आयी।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 164.47 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,934.35 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.45 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,885.95 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.13 प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचडीएफसी तथा टीसीएस भी घाटे में थे।
दूसरी तरफ पॉवरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,098.82 अंक पर बंद हुआ था। सात जनवरी के बाद सेंसेक्स का यह निचला स्तर रहा।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 174.65 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,938.40 अंक पर बंद हुआ था।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत गिरकर 88.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,704.77 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…