कंपनियों के नतीजों से बदल सकता है शेयर बाजार का माहौल
नई दिल्ली, 20 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में लिस्टेड करीब दो दर्जन कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली हैं। इन कंपनियों के तिमाही नतीजों के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार के रुख पर भी काफी असर पड़ सकता है।
आज अभी तक के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में लगातार कमजोरी का प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों की ओर से आज अगर सकारात्मक खबर आई तो शेयर बाजार को मजबूती भी मिल सकती है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वीएसटी इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विमता लैब्स, एशियन पेंट्स, साउथ इंडियन बैंक, बायकॉन, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, शॉपर्स स्टॉप, बजाज फिनसर्व, काईएंट, हैवेल्स इंडिया सास्केन टेक्नोलॉजी, परसिस्टेंट सिस्टम्स, डाटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, एम्फेसिस, एग्रो टेक फूड्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, लाइका लैब्स और सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आज घोषित किए जा सकते हैं।
जानकारों का कहना है कि इन करीब दो दर्जन कंपनियों में से आधी से अधिक कंपनियों के पॉजिटिव नतीजे आने का अनुमान है। अगर ऐसा हुआ तो इन कंपनियों के शेयर मूल्य में भी तेजी आएगी, जिससे घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बन सकेगा। माना जा रहा है कि बाजार में सकारात्मक माहौल बनने से अभी तक दबाव में चल रहा घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती का रुख पकड़ सकता है।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…