न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा बने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख
नई दिल्ली, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा ने बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दिसंबर 2020 में पूर्व प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एनएचआरसी के प्रमुख का पद रिक्त था।
सूत्रों ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष पद आज से न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा ने संभाल लिया। एक और सदस्य भी शामिल हुए हैं।’’
न्यायमूर्ति मिश्रा सात जुलाई 2014 को उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बने थे तथा सितंबर 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे।
न्यायमूर्ति दत्तू ने दो दिसंबर 2015 को प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 29 फरवरी 2016 को एनएचआरसी प्रमुख का कार्यभार संभाला था।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…