Home अंतरराष्ट्रीय देश में फिर से शांति स्थापित हो गई हैः गिनी बिसाऊ के राष्ट्रपति

देश में फिर से शांति स्थापित हो गई हैः गिनी बिसाऊ के राष्ट्रपति

बिसाऊ (गिनी-बिसाऊ), 02 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गिनी बिसाऊ में बुधवार को तख्तापलट की स्पष्ट कोशिश के तहत सरकारी भवन के आस-पास भारी गोलीबारी की गई, बहरहाल राष्ट्रपति उमारो सिसोको एम्बालो ने बाद में कहा कि पश्चिम अफ्रीकी देश में शांति फिर से स्थापित हो गई है।

एम्बालो ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह चमड़े की एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके पीछे गिनी बिसाऊ का झंडा है। हमले पर सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि गतिरोध किस प्रकार समाप्त हुआ।

इससे पहले बुधवार को सरकारी प्रसारणकर्ता ने जानकारी दी थी कि ‘‘हमलावर’’ भवन में अधिकारियों को हिरासत में ले रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी देर तक, भारी गोलीबारी हुई।

15 सदस्यों वाले पश्चिम अफ्रीका देशों के आर्थिक समुदाय (ईसीओडब्ल्यूएएस) ने मंगलवार की हिंसा को तख्तापलट की कोशिश बताया और कहा कि वह ‘‘गहरी चिंता के’’ साथ बिसाऊ में स्थिति पर नजर रख रहा है। ईसीओडब्ल्यूएएस और पुर्तगाल ने तख्तापलट की इस कोशिश की निंदा की है।

सेना के एक पूर्व जनरल एम्बालो को दिसंबर 2019 के चुनाव में विजेता घोषित किया गया था, हालांकि, चुनाव परिणाम का उनके प्रतिद्वंद्वी डोमिंगोस सिमोएस परेरा ने विरोध किया था। एम्बालो ने तब सेना के समर्थन से नई सरकार का गठन किया था, जबकि चुनाव परिणाम को दी गई चुनौती का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

1974 में पुर्तगाल से आजादी के बाद से गिनी बिसाऊ में चार बार तख्तापलट हुआ है और एक दर्जन से अधिक बार इसकी कोशिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…