Home देश-दुनिया लैंगिक रूप से संवेदनशील माहौल मुहैया कराने, एनईपी क्रियान्वयन पर ध्यान रहेगा: जेएनयू कुलपति

लैंगिक रूप से संवेदनशील माहौल मुहैया कराने, एनईपी क्रियान्वयन पर ध्यान रहेगा: जेएनयू कुलपति

नई दिल्ली, 07 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की नव नियुक्त कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने सोमवार को कहा कि उनका ध्यान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए लैंगिक रूप से संवेदनशील माहौल उपलब्ध कराने पर होगा। वह जेएनयू की पहली महिला कुलपति हैं।

पंडित (59) जेएनयू की पूर्व छात्रा भी हैं और उन्होंने विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पीएचडी के साथ एमफिल भी किया था।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जेएनयू की कुलपति के तौर पर मैं तमिलनाडु राज्य से इस सम्मानित विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा और पहली महिला के तौर पर यह अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करती हूं।’’

पंडित ने कहा कि वह छात्रों तथा संकाय सदस्यों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस प्रशासन का ध्यान स्वच्छ प्रशासन, अकादमिक उत्कृष्टता के लिए छात्रों के अनुकूल और लैंगिक रूप से संवेदनशील माहौल मुहैया कराने पर होगा। हम हमारे माननीय प्रधानमंत्री की दूरदर्शी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने का प्रयास करेंगे, खासतौर से अध्ययन के अंतः और बहु-अनुशासनात्मक क्षेत्रों में। हमारा ध्यान भारत केंद्रित अवधारणाओं का निर्माण करने पर होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…