Home देश-दुनिया जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय के कामकाज में नये विचारों को सहर्ष स्वीकार किया थाः जगदीश कुमार

जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय के कामकाज में नये विचारों को सहर्ष स्वीकार किया थाः जगदीश कुमार

नई दिल्ली, 07 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए अध्यक्ष एवं जेएनयू के निवर्तमान कुलपति एम. जगदीश कुमार ने सोमवार को कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों और सहकर्मियों ने संस्थान के प्रशासन द्वारा लाये गये नये विचारों एवं बदलावों को सहर्ष स्वीकार किया था।

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति के तौर पर अपनी नियुक्ति को याद करते हुए कुमार ने एक बयान में कहा कि उन्होंने 2016 में जब यह पदभार संभाला था, तब वह विश्वविद्यालय में किसी को नहीं जानते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने 27 जनवरी 2017 को (कुलपति के) अपने कार्यालय में प्रवेश किया था, तो मैं जेएनयू में किसी को नहीं जानता था। लेकिन 2022 में, मैं और मेरी पत्नी यह कह सकते हैं कि हम जेएनयू में बेहतरीन लोगों से मिले और आपसे तथा आपके परिवार के साथ बहुत सुखद मुलाकात का आनंद उठाया। यह सिर्फ इसलिए हो सका कि परिसर में हम आनंदपूर्वक रहे थे। ‘‘

उन्होंने कहा कि जेएनयू के परिवर्तनकारी समय में इसका कामकाज संभालाना बहुत ही सम्मान की बात थी।

कुमार ने कहा कि उन्हें छात्रों से रचनात्मक प्रतिक्रिया और सुझाव मिले, जिसने मुद्दों का हल करने में मदद की।

उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों और सहकर्मियों ने सहर्ष कई नये विचारों और बदलावों को स्वीकार किया, जो विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक कामकाज के लिए पेश किये गये थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…