Home व्यापार हॉप इलेक्ट्रिक ने जयपुर में मेगाप्लेक्स शुरू किया, एक दिन में 100 ई-स्कूटर तैयार करने की क्षमता
व्यापार - February 8, 2022

हॉप इलेक्ट्रिक ने जयपुर में मेगाप्लेक्स शुरू किया, एक दिन में 100 ई-स्कूटर तैयार करने की क्षमता

मुंबई, 07 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सोमवार को जयपुर में अपने अत्याधुनिक मेगाप्लेक्स की शुरुआत की, जिसकी वर्तमान विनिर्माण क्षमता 100 ई-स्कूटर प्रतिदिन है।

हॉप इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि मेगाप्लेक्स में कंपनी के मौजूदा मॉडल एलईओ और एलवाईएफ को तैयार किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि इस संयंत्र में जल्द ही उच्च गति वाली स्वदेशी ई-बाइक ओएक्सओ और एलवाईएफ के उन्नत संस्करण का विनिर्माण भी किया जाएगा।

इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिमाह 50,000 इकाई तक की है।

हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक केतन मेहता ने कहा, ‘‘आम बजट 2022-23 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए चार्जिंग अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए नीतियां लाई हैं। ऐसे में हमें एक लंबा सफर तय करना है।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली, 15 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे…