बजट में रक्षा क्षेत्र की योजनाओं पर वेबिनार को संबोधित करेंगे मोदी
नई दिल्लीए 24 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वित्त वर्ष 2022.23 के आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए किये गये आवंटन और योजनाओं के संबंध में शुक्रवार को एक वेबिनार को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्रालय बजट में की गई घोषणाओं पर ष्रक्षा में आत्मनिर्भरता. कॉल टू एक्शनष् शीर्षक से एक वेबिनार का आयोजन कर रहा है। वेबिनार का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में सरकार की विभिन्न पहलों को आगे बढ़ाने में सभी हितधारकों को शामिल करना है। बजट में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढने पर जोर दिया गया है।
वेबिनार में प्रधानमंत्री उद्घाटन भाषण देंगे और इसमें रक्षा मंत्रालयए रक्षा उद्योगए स्टार्टअप्सए अकादमिक जगत और रक्षा गलियारों से जुड़े प्रख्यात वक्ताओं तथा विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा होगी। इसके अलावा हितधारकों के साथ संवाद सत्र भी होंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।वेबिनार में घरेलू उद्योग के लिए पूंजीगत खरीद बजट में प्रगतिशील वृद्धि. ;अवसर और चुनौतियांद्धए देश में सर्वांगीण रक्षा अनुसंधान एवं विकास इकोसिस्टम विकसित करनाए डीआरडीओ और अन्य संगठनों के साथ उद्योगों द्वारा विशेष उद्देश्य उपक्रम और व्यापक टेस्टिंग तथा प्रमाणीकरण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए. एक स्वतंत्र नोडल संस्था की स्थापना जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएगे।
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस
-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…








