Home अंतरराष्ट्रीय रूसी विमानों के लिये अपना हवाई क्षेत्र बंद करेंगे यूरोपए कनाडा

रूसी विमानों के लिये अपना हवाई क्षेत्र बंद करेंगे यूरोपए कनाडा

ब्रसेल्सए 28 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद यूरोप और कनाडा ने कहा कि वे रूसी विमानन कंपनियों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देंगेए जिससे अमेरिका पर भी ऐसा करने का दबाव बढ़ेगा।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने रविवार को कहा कि यूरोपीय संघ रूसियों के स्वामित्व वालेए पंजीकृत या नियंत्रित विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देगाए जिसमें श्कुलीन वर्गों के निजी जेट भी शामिल हैं।श्

कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलघाबरा ने कहा कि उनका देश अपने पड़ोसी पर अकारण हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने के वास्ते सभी रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रहा है।

यूरोपीय संघ की कार्रवाई उसके कई सदस्य देशों द्वारा यह कहे जाने के बाद हुई है कि वे रूसी विमानों को रोक रहे हैं या रविवार रात तक ऐसा करने की योजना बना रहे हैं।

बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने ट्वीट किया कि यूरोपीय आसमान श्उन लोगों के लिए खुला है जो लोगों को जोड़ते हैंए न कि उनके लिए जो क्रूरता से आक्रमण करना चाहते हैं।श्

नीदरलैंड के अवसंरचना और जल मंत्री मार्क हार्बर्स ने ट्विटर पर कहाए श्डच हवाई क्षेत्र में एक ऐसे शासन के लिए कोई जगह नहीं है जो अनावश्यक और क्रूर हिंसा का इस्तेमाल करता है।श्

वॉन डेर लेयन की घोषणा से पहले हालांकि स्पेनए यूनान और तुर्की जैसे कुछ यूरोपीय देश अपने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद करने को लेकर हिचकिचाते नजर आ रहे थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…