Home व्यापार विमान ईंधन की कीमत 3ण्3 प्रतिशत बढ़ीए इस साल पांचवीं बार वृद्धि
व्यापार - March 1, 2022

विमान ईंधन की कीमत 3ण्3 प्रतिशत बढ़ीए इस साल पांचवीं बार वृद्धि

नई दिल्लीए 01 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ ही देश में विमान ईंधन की कीमतों में मंगलवार को 3ण्3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते इस साल विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल ;एटीएफद्ध की कीमतों में यह पांचवीं बढ़ोतरी है। दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 116वें दिन स्थिर बनी रहीं। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमत 3ए010ण्87 रुपये प्रति किलोलीटर या 3ण्22 प्रतिशत बढ़कर 93ए530ण्66 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…