Home व्यापार सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक टूटाए निफ्टी 16ए650 से नीचे
व्यापार - March 2, 2022

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक टूटाए निफ्टी 16ए650 से नीचे

मुंबईए 02 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का रुख रहा और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक टूट गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी पूंजी की सतत निकासी का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ा। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 613ण्55 अंक या 1ण्09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55ए633ण्73 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 175ण्30 अंक या 1ण्04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16ए618ण्60 पर आ गया। सेंसेक्स में सर्वाधिक 3ण्46 फीसदी की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्सए मारुतिए एचडीएफसीए कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाल निशान में थे। वहीं दूसरी ओरए टाटा स्टीलए एम ऐंड एमए रिलायंस इंडस्ट्रीजए पॉवर ग्रिडए एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388ण्76 अंक यानी 0ण्70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56ए247ण्28 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135ण्50 अंक यानी 0ण्81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16ए793ण्90 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3ए948ण्47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 5ण्73 फीसदी बढ़कर 110ण्98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…