Home खेल गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा को भी जबरदस्त फायदा
खेल - March 3, 2022

गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा को भी जबरदस्त फायदा

दुबई, 02 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। आईसीसी द्वारा बुधवार को नई टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नंबर दो पर बने हुए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह दसवें नंबर पर हैं। वहीं, ऑलराउंडर की लिस्ट में भी टीम इंडिया के दो खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन लिस्ट में टॉप-तीन में शामिल हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खत्म हुए टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कगिसो रबाडा को गेंदबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। कगिसो रबाडा तीन पायदान चढ़कर अब टॉप तीन में पहुंच गए हैं। कगिसो रबाडा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच में कुल 10 विकेट लिए। इनमें दूसरे मैच की पहली पारी में लिए गए पांच विकेट भी शामिल हैं। बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ अभी दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है, ऐसे में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के पास अपनी रैंकिंग को और भी बेहतर करने का मौका होगा। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली ही टॉप-10 में शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…