नेगी ने तिवारी के घर जाकर सौंपा तीन लाख का चेक
नई दिल्ली, 03 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पवन नेगी बुधवार को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के दिवंगत स्कोरर केके तिवारी के घर पहुंचे।
कोच रणधीर सिंह के साथ रन स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से उनके परिजनों को तीन लाख रुपये का चेक सौंपा और भविष्य में भी मदद का भरोसा दिया।
क्लब के अभिषेक गोस्वामी, दीपक पूनिया, यश सहरावत, वैभव कांडपाल, मनीष ढिल्लन समेत कई खिलाड़ियों ने पहले ही बताए गए बैंक अकाउंट में करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।
इस तरह क्लब की तरफ से करीब चार लाख रुपये का योगदान रहा।
इससे पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन ने सीधे खाते में अपनी सहयोग निधि ट्रांसफर कर दी थी।
कुछ अन्य भारतीय और आईपीएल क्रिकेटरों की तरफ से भी मदद का भरोसा दिया गया था, जिसके योगदान की फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है।
डीडीसीए के पूर्व क्लब सेक्रेटरी सुनील जैन ने भी सीधे तिवारी की पत्नी के बैंक खाते में बुधवार को अपनी निधि भेज दी।
इस अभियान को एक महीना होने जा रहा है।
क्रिकेट से जुड़े हर तबके ने अपनी भागीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
आपसी मतभेद भुलाकर इस दौरान सभी एकजुट हुए और कई लोगों को प्रेरित भी किया।
उल्लेखनीय है कि तिवारी कोरोना से संक्रमित हो गए थे और हरियाणा के झज्जर स्थित एम्स में उनका निधन हो गया था।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…