Home व्यापार हीरो मोटोकॉर्प ने बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए ष्विडाष् ब्रांड की शुरुआत की
व्यापार - March 4, 2022

हीरो मोटोकॉर्प ने बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए ष्विडाष् ब्रांड की शुरुआत की

नई दिल्लीए 04 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दो.पहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि ईएसजी ;पर्यावरणए सामाजिक और शासनद्ध समाधानों पर 10ए000 से अधिक उद्यमियों को मदद देने की खातिर उसने 10 करोड़ डॉलर ;लगभग 760 करोड़ रुपयेद्ध का वैश्विक कोष तैयार किया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने उभरते मोबिलिट समाधानोंए आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ष्विडाष् ब्रांड की शुरुआत करते हुए इस कोष की घोषणा की।

इस कोष के जरिए बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी ;बीएमयूद्ध और हीरो मोटोकॉर्प की अगुवाई में वैश्विक साझेदारी स्थापित करना और ईएसजी समाधानों के लिए 10ए000 से अधिक उद्यमियों को पोषित करने का लक्ष्य है।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन मुंजाल ने एक बयान में कहाए ष्ष्विडा का अर्थ होता है जीवन और इस ब्रांड का एकमात्र उद्देश्य विश्व पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना और अर्थपूर्ण तरीके से आगे बढ़ना है। अगले 17 हफ्तों में हम अपने विडा मंचए उत्पादए सेवाओं को सामने लाएंगे और इनके जरिए दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाएंगे।ष्ष्

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…